मोहर्रम का त्यौहार हुआ सकुशल संपन्न

शाहगंज-सोनभद्र। इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और हसन की याद में शनिवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से मातमी पर्व
दशवीं मोहर्रम अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान हर आंखे नम रही। मोहर्रम को लेकर बाजार सहित ग्रामीण अंचलों में ताजिया जुलूस निकाला गया इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
शाम के 4 बजते ही विभिन्न गांवों में उसरी, शाहगंज,

खजुरी, सहित अन्य गांवों से लोग हाथों में भारी भरकम इस्लामी झंडे लिए व ताजिया लिए संकट मोचन मंदिर मेन चौक पर एकत्रित होने लगे और हुसैनी झंडा लेकर मिलने मिलाने का कार्य चलता रहा ,मुस्लिम युवा सिप्पड़ ताजिया हुसैन के नारों को लगाते हुए सभी अखाड़ों के लोग वहां इकठ्ठे होने लगे इसी दौरान अखाड़े का आयोजन हुआ। जिसमें मुस्लिम युवा सहित पहलवानों ने लाठी , डण्डे का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब भी युवाओं ने दिखाया जिसे देख लोग अचंभित हो उठे| बारी-बारी से विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों का देर शाम तक प्रदर्शन चलता रहा ,बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को व अखाड़े के उस्तादों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया | इससे पूर्व सभी अखाड़ो और सभी चौको पर खीचड़ा बांटा गया जिसे मुस्लिम भाइयों ने बड़े चाव से खाया। इस दौरान पुरे समय डीजे बजते रहे और देर शाम समूह में ताजिया को कर्बला की ओर ले गए| इस दौरान सुरक्षा व एहतियात के दृष्टिगत थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल मुस्तैद रहे। इस मौके पर इरशान खान, रसूल खान, बाबू खान, जलील खान शाहरुख खान सहित सभी अखाड़ों के उस्ताद एवं सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम बंधु मौजूद रहे।

Translate »