- नियाज फातिहा पढ़,बाटे खिचड़ा व शरबत
- सुरक्षा में डटे रही चौकी पुलिस गुरमा
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। मोहर्रम के अवसर पर रविवार को अकीददमन मुसलमान भाइयों ने इमाम हसन हुसैन की याद में क्षेत्र के कई इलाकों में छोटे- छोटे ताजिया खूबसूरत ढंग से बनाकर अपने-अपने इलाकों में इमाम चौक पर रखा गया तथा लाइटिंग की व्यवस्था खूबसूरत ढंग से की गई। ताजिया के पास महिलाएं और औरतें एवं पुरुष खूब नियाज फातिहा भी पढ़े खूब शरबत,खिचड़ा भी बांटें। युवाओं ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए
करतब दिखाएं । मुसलमान भाइयों और औरतों , बच्चों ने ताजिया को उठाकर विभिन्न इलाकों के ताजिया के साथ मिलान भी किये। हजारों की तादात में भीड़ भी बनी रही। चौकी इंचार्ज धर्म नारायण भार्गव अपने हमराही सिपाहियों के साथ सुरक्षा में ताजिया के साथ अंत तक लग मुस्तैदी से डटे रहे । सलखन, मारकुंडी, गुरमा इमाम चौक से भी मोहर्रम के पावन त्यौहार पर रविवार को इमाम हसन हुसैन की याद मे मुसलमान बंधुओ ने बैंड बाजे, ताश नगाडे के साथ या हुसैन ,या नबी का उद्घघोष करते हुए चौक से ताजिया को उठाकर पूरे गुरमा कालोनी समेत मीनाबाजार बस्ती तक चक्रमण कर पुनः ताजिए को कर्बला में दफन किया गया । इस बाबत मुसलमान बंधुओ ने खिचड़ा बाटे तथा शरबत पिलाई तथा कला का प्रदर्शन किये। इस मौके पर हाफी जी के द्वारा लोगों ने फातिया भी कराई । मोहर्रम के पावन त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत चुर्क- गुरमा अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव तथा ग्राम पंचायत मारकुंडी के ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से गुरमा व मीना बाजार की साफ सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था किये थे। ताजिये की जुलूस में हाजी एजाज अहमद, गुलाम नबी, मैसर अली, सभासद अशफाक कुरैशी, इरशाद खान, एकलाक खान, खैराती, फारुक, रमजान, अहमद अली, सैफ खान, शहजाद कुरैशी, अफसर खान एडवोकेट निजामुद्दीन अंसारी, सानू, लालू, राजा, कुद्दूस, इश्तियाक कुरैशी, सेराजुद्दीन उर्फ गुड्डू अंसारी, फैज, समद, सैयद शहाबुद्दीन, सेराजआलम, नफीस आलम, जावेद आलम, ईशान कुरैशी आदिल कुरैशी समेत अनेक मुसलमान बंधु मौजूद रहे।