अखिलेश यादव ने तेंदुए हमले का सामना करते जाबाज मेही लाल वहादुरी का इनाम देते दो लाख रुपये चेक दिया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्ब मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 24 जून को हुये तेंदुए का सामना करते जाबाज मेही लाल को दो लाख रुपये का चेक देकर किया सम्मानित।अखिलेश ने कहा कि मेही लाल गौतम तेंदुए के हमले से अपनी जान बचाई बल्कि बहादुरी का मिशाल कायम किया।उसके साहस की सराहना जितनी किया जाय कम ही है।अखिलेश ने यूपी सरकार से पीड़ीत को सहायता राशि और सम्मान देने की बात कही। वहीं, वर्तमान में प्रदेश की सत्ताधारी योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पर्यावरण का संरक्षण करने के बजाय उसको निगलने पर तुली हुई है। संरक्षण के नाम पर सिर्फ बजट दिए जा रहे हैं, और सरकार के अंदरखाने बैठे लोग ही उसे घोट जा रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन प्रदेश भर में ऐसी घटनाएं घटित हो रहीं हैं।अखिलेश ने मुखर होते हुए कहा कि मेही लाल गौतम को जब तेंदुए ने अपनी चपेट में लिया, तो गरीब परिवार की मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को आगे आना चाहिए था। लेकिन, यह बड़ी शर्मनाक बात है कि सरकार ने पीड़ीत के परिवार को किसी प्रकार की मदद नहीं दी।उन्होंने कहा कि जब मामले की जानकारी सामने आई तो स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को तुरंत पीड़ित की मदद के लिए भेजा गया। साथ ही उन्होंने मेही लाल के इलाज में सहयोग करने के लिए लखीमपुर खीरी की डीएम समेत डॉक्टरों की सराहना की।उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे बहादुरों को सम्मानित करना चाहिए।
लखनऊ से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट