रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना के विभिन्न निर्माण कार्यों में पड़ रहे बड़े– बड़े चट्टानों की ब्लास्टिंग के लिए बीड़र गांव में रखे विस्फोटक पदार्थ के भवन को बुधवार को प्रशासन एवं सिंचाई विभाग के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने अपने अधीनस्थ अभियंताओं के साथ ध्वस्त करा दिया। बताया गया कि भूस्वामियों के द्वारा काफी दिनों से आ रहे अवरोध उपरांत दिसंबर 2013 में निर्मित मैगजीन भवन को दो जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराया जा रहा है। अनुबंध के अनुसार किसान द्वारा ली गई भूमि को यथावत कर के किसान को सुपुर्द करना है इस लिहाज से मैगजीन भवन को खाली कर दिया गया।बताया कि वर्ष 2014 में मुख्य बांध स्पिल्वे और टनल निर्माण के लिए नदी सहित अन्य स्थानों में पड़े बड़े बड़े चट्टानों को तोड़ने के लिए हुए ब्लास्टिंग में प्रयुक्त विस्फोटक पदार्थ यहां रखे जाते थे। वर्तमान में परियोजना निर्माण में कोई भी बड़े ब्लास्टिंग नहीं होने है।इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी सहायक अभियंता आलोक कुमार, कमलेश सोनकर, सोहन लाल वर्मा, अवर अभियंता, धर्मजीत गुप्ता, सत्यवान प्रसाद, सतीश कुमार व देवेश सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।