ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुडीसेमर गांव के युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अशोक राम पुत्र स्वर्गीय सरजू राम के रूप में हुई है, जो चार बच्चों के पिता थे।जानकारी के अनुसार, अशोक राम ने अपने घर की छत पर लगे पंखे की कुंडी में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उसे लटकते देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर विंढमगंज थाना के उप निरीक्षक सुनील कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरयू यादव व अन्य की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजवाया वहीं घटना से पुरे गांव में मातम छा गया है। पत्नी और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव के लोग चिंतित हैं कि बच्चों की परवरिश कोन करेगा। अकेला कमाने वाला युवक पर बड़ी जिम्मेदारी थी । वही ग्रामीणों ने शासन से मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।