पिता व माता के बाद मैं भी करूंगी स्वास्थ्य सेवा- डॉ मुस्कान कमल

निजी अस्पताल के उद्घाटन पर हुआ रक्तदान

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। डॉक्टर को धरती का भगवान का स्वरूप कहा जाता हैं, जिसकी कितनी अहमियत होती हैं यह एक मरीज ही बता सकता हैं। अगर किसी मरीज को समय पर उपचार मिल जाता हैं तो उसकी जीवन अमूल्य हो जाती हैं, इसी सोच के साथ मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर दुद्धी पूर्व चेयरमैन सुनीता कमल सदम्पति रक्तदान किया।समाजसेवी कमल कुमार कानू ने कहा कि मेरा सपना था कि दुद्धी क्षेत्र के लिए एक अस्पताल हो जहाँ सस्ता इलाज सुलभ हो, इसी सोच के साथ बिटिया को एम बी बी एस कराया और एम बी बी एस का कोर्स पूर्ण होने के आज डॉक्टर्स डे पर दम्पति सहित रक्तदान करने के साथ कस्बे के रामनगर रोड स्थित भवन में मां

शकुंतला मेमोरियल अस्पताल का उद्घाटन बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर स्वर मनी झा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन सहित अन्य गणमान्य के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान कमल कुमार कानू ने अपनी पूर्व की संघर्षशील जीवन को याद कर भावुक हो गए और कहा कि यह अस्पताल गरीबों के लिए समर्पित होगा जहाँ हमारी बिटिया डॉ मुस्कान सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन से पूर्व डॉक्टर डे के उपलक्ष्य मे कुल 9 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया और रक्तदान करने हेतु लोगों से अपील किया। उद्घाटन के अवसर पर आए हुए समस्त मरीजों का निःशुल्क जाँच एवं इलाज किया गया। बता दें कि एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के साथ-साथ समाजसेवी कमल कुमार कानू की जन्मदिन भी था जिसको यादगार बनाने के लिए अस्पताल उद्घाटन की तिथि 1 जुलाई निश्चित की गई थी। इस दौरान दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, विष्णुकांत तिवारी, अरुणोदय जौहरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम, प्रबंधक आर पी श्रीवास्तव, कुल भूषण पाण्डेय, डॉक्टर प्रकाश जायसवाल, डॉक्टर संजय, डॉ राजेश सिंह, अमरनाथ जायसवाल, डॉ गौरव सिंह, कृष्ण कुमार, शैलेश मोहन, पंकज जायसवाल, विकास अग्रहरि, अजीत, कृपाशंकर निरंजन, बीसी संजय, प्रमोद, सहित काफ़ी संख्या में नगरवासी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Translate »