संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की
है। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी
अपराधी विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी घसिया बस्ती रौप थाना राबर्टसगंज सोनभद्र स्थायी पता खड़िया बाजार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष को आज दोपहर में पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है ।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नि्देश पर
चल रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर
की सूचना पर पुलिस ने पुलिस लाइन रोड चौराहे के पास से आरोपी को पकड़ा। विकास यादव पर लूट का मामला दर्ज था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर बताया कि दिनांक 11.07.2024 को मैं अपने साथी घरमू व अटल के साथ मिलकर दिन में दो बजे के आसपास मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति से कट्टा दिखाकर, दो मोबाइल फोन व एक ब्लूटूथ तथा 400/- (चार सौ ) रुपया डरा धमकाकर लूट लिए थे मेरे साथी धरमू व अटल पहले ही पकड़े जा चुके है, मैं तभी से लुक छिप कर भागा भागा फिर रहा था मेरे घर पर नोटिस भी लगी थी आज मैं जरुरी सामान लेने अपने घर घसिया बस्ती आ रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 230/20 धारा 379,411 भादवि थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र।
- मु0अ0सं0 351/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र।
- मु0अ0सं0 407/2022 धारा 395,412 भादवि थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र।
- मु0अ0सं0 629/2022 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज बिरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र।
- मु0अ0सं0 681/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र।
अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, उ0नि0 विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, हे0का0 विनायक पाण्डेय थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र। हे0का0 मनोज सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, हे0का0 अमरजीत यादव चौकी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,का0 विकास राज पाण्डेय चौकी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal