स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ हुआ वृक्षारोपण

प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ का दिया गया संदेश

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के विकास खंड राबर्ट्सगंज की ग्राम पंचायत सलखन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सोमवार को स्वच्छता एवं सिंगल प्लास्टिक मुक्त अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं बाजार क्षेत्र में सिंगल यूज

बिखरे प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया तथा झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व, खुले में शौच की समाप्ति, तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई कि वे अपने घर व आस-पास स्वच्छता बनाए रखें तथा कचरा अलग-अलग करके निस्तारित करें।अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कई प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, वर्षा जल संचयन तथा हरियाली को बढ़ावा देने के साथ ही प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में जिला कंसल्टेंट अनूप कुमार ,ग्राम प्रधान प्रतिमा देवी , ग्राम पंचायत सचिव अजय कुमार, समाजसेवी अरविंद सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता टीम एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। यह अभियान ग्राम पंचायत सलखन को एक स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल पंचायत के रूप में विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।

Translate »