रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कस्बे के डीआर सिनेमा के सामने रविवार को कस्बे के मनबढ़ युवकों द्वारा फिल्मी स्टाइल में संविदाकर्मी से हुए मारपीट मामले में आरोपी युवकों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित विद्युत संविदाकर्मी विंध्याचल पुत्र बालेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहेराडोल के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर कस्बे के वार्ड नंबर 1 निवासी चार युवक बादल पुत्र सेतु , करन पुत्र वीरेंद्र गोलू पुत्र राजू व आकाश पुत्र अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2) 352 एवं 351(3 ) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। विद्युत संविदा कर्मी के सहयोगी विद्युत कर्मी गयासुद्दीन, राजेश, पटेल उदय, जहांगीर,आदि ने बताया कि दिनदहाड़े सड़क पर दुद्धी नगर के कई युवकों ने विंध्याचल पटेल संविदा विद्युत कर्मी को बुरी तरीके से मारा पीटा और एट पत्थर से दाई आंख पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर फरार होगए, जिससे यह लगता है कि इन्हें पुलिस प्रशासन का थोड़ा भी खौफ नहीं है, यदि इस तरीके से विद्युत कर्मीयों को मारा पीटा जाएगा तो हम सब दुद्धी क्षेत्र में जगह-जगह अपनी जान जोखिम में डाल विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान कर विद्युत व्यवस्था बहाल करते हैं इन परिस्थितियों में रात दिन कहीं भी आना जाना होता है। यदि लोग इस तरीके से संविदा कर्मियों को मारेंगे पीटेंगे तो कैसे विद्युत व्यवस्था चलेगी, विद्युत कर्मियों ने उक्त मामले कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal