अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को पौधा किया वितरण
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के द्वारा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में एक हजार पौधों का वितरण बूथ समिति के पदाधिकारियों को किया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि 29 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विविध कार्यक्रम के आयोजन होने है इसके अंतर्गत सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कार्यक्रम होगा इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात का श्रवण 11 बजे सभी लोग करेंगे इसके उपरांत सभी बूथों पर “एक पेड़ मां के नाम “10–10 पौधे फलदार और छायादार पेड़ लगाए जाएंगे। जिसको लेकर आज बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देशित कर पौधों को को गांव तक रवाना कराया गया।इस दौरान कहा गया कि बूथ लेबल पर आगामी 29 जून के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ले पौधरोपण के लिए गड्ढे की खुदाई कर ले साथ ही ग्रामीणों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, मनोज मिश्रा, मनोज मिश्रा दीपक शाह, रामेश्वर राय, सुरेंद्र अग्रहरि, मीरा सिंह, कलावती देवी, मनीष जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal