घोरावल-सोनभद्र। कोतवाली घोरावल के कनेटी गांव निवासी राज बहादुर पटेल पुत्र अर्जुन पटेल शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे बेलन नदी के किनारे अपने खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक तड़क-गरज के साथ जोरदार बारिश होने लगी इसी बीच राजबहादुर आकाशी बिजली की चपेट में आ कर घायल हो गए । परिजनों द्वारा आपन फानन में सीएससी घोरावल पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । क्षेत्रीय लेखपाल भगत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों द्वारा हमें सूचना प्राप्त हुई इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal