मोहन गुप्ता
गुरमा- सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के सलखन स्थित नशा मुक्ति केंद्र ‘परख’ द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को मादक पदार्थ विरोध दिवस के अवसर पर समस्त स्टाप व व्यसनियो के साथ रैली निकाल कर सलखन सहित ग्रामीण अंचलों व
आसपास के कस्बों आदि मे लोगों को जागरूक किया गया। इसके पश्चात नशा मुक्ति केन्द्र के प्रागंण में एक गोष्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था कर्मचारी कोऑर्डिनेटर ए. कुमार, काउंसर किरन, पूर्णिमा, रमाशंकर भारती,सोशल वर्कर नरेंद्र, नर्स प्रिया व गायत्री ने उपस्थित लोगो से कहा कि नशा के बढ़ते हुए प्रभाव से युवा व नयी पीढ़ी सबसे अधिक प्रभावित हो
कर दलदल की ओर जा रहे हैं। इसे रोकने और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में प्रकाश डालते हुए इससे बचने के लिए भी प्रबुद्ध संस्था के लोगों व्दारा जानकारी दी गई। भर्ती व्यसनियों के बीच नशा से होने वाले नुकसान जैसे- शारीरिक,मानसिक,आर्थिक पर चर्चा किया गया तथा नशा न करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों, कर्मचारियों समेत अधिकाधिक संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष उपस्थित रहे।