सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष बने जयप्रकाश

ब्लॉक महामंत्री अजय ओझा एवं कोषाध्यक्ष शंभूनाथ

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज मंगलवार को सुबह 10:00 से 2:00 तक मतदान प्रक्रिया चलता रहा और दुद्धी ब्लाक में तैनात सफाई कर्मियों के द्विवर्षीय संगठन का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हुआ। चुनाव अधिकारी राजेश कुमार एवं कृष्ण मुरारी के द्वारा अध्यक्ष ,महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग कराया जा रहा है, जिसमे कुल 128 मतदाताओ ने अपने मतों का प्रयोग किया, ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारो मे जयप्रकाश पुत्र ईश्वर दयाल के चुनाव चिन्ह (कार) को 67 वोट मिले, जबकी उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार के चुनाव निशान ट्रक को 42 वोट प्राप्त हुए एवं लक्ष्मी शंकर के चुनाव निशान (ट्रैक्टर) को 17 वोट मिले, एक वोट अवैध घोषित हुआ। इस तरह से अध्यक्ष पद के लिए 25 वोटो से जयप्रकाश विजयी घोषित हुए। ब्लॉक महामंत्री पद के लिए अजय ओझा चुनाव चिन्ह( कुर्सी) को 82 वोट मिले तो उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्याम देव चुनाव निशान (मेज) को 45 मत प्राप्त हुए वही दो मत अवैध घोषित हुए इस तरह से 37 मतों से अजय कुमार ओझा विजय घोषित हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें शंभू नाथ चुनाव निशान आम को 74 मत प्राप्त हुए तो वही शिव प्रसाद सिंह चुनाव निशान (केला )को 51 मत मिले,एवं दो मत अवैध घोषित हुए, इस तरह 23 मतों से शंभू नाथ ने जीत हासिल किया, चुनाव परिणाम घोषित होते हुए सभी नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा किया गया और उनके अग्रिम परी के लिए बधाई दी गई, सुरक्षा की दृष्टिगत कोतवाली पुलिस एवं पीएसी के जवान एवं रितेश कुमार सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, अवधेश कुमार भारती,धीरेंद्र कनौजिया बिंदेश्वरी, सुनील कुमार भारती, धीरेन्द्र श्रीवास्तव,रमेश चंद्र गौतम,राजेश कुमार, सरोज मौर्य, नरेश चंद्र भारती, सहित अन्य समर्थक मतदाता मौजूद रहे।

Translate »