पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ इकाई दुद्धी का होगा द्विवार्षिक चुनाव

24 जून को होगा पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ इकाई दुद्धी का द्विवार्षिक चुनाव।

शनिवार की सुबह हुआ नामांकन दोपहर में प्रपत्रों के जांच उपरांत वैध पाये गए प्रत्याशीयों को मिला चुनाव चिन्ह।

अध्यक्ष पद के लिए तीन, ब्लॉक मंत्री के लिए दो एवं कोषाध्यक्ष के लिए दो लोग चुनाव मैदान में.

रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी सफाई कर्मी सघ विकासखंड इकाई दुद्धी के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर शनिवार की सुबह 10:00 बजे प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे एवं दोपहर 2:00बजे तक जमा किए गए, इसके उपरांत चुनाव अधिकारियों के द्वारा प्रपत्रों की जांच की गई वैध नामांकन पत्र पाए जाने पर शाम 4:00 बजे विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को चुनाव निशान चिन्ह वितरण किया गया, और चुनाव को लेकर दुद्धी ब्लॉक सभागार मे चुनावी प्रक्रिया शुरू किया गया जिसमे।अध्यक्ष पद हेतु तीन लोगों ने नामांकन किया है, वही ब्लॉक मंत्री के लिए दो लोगों ने ब्लॉक कोषाध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन किया है। शाम 4:00 बजे विभिन्न पदों पर नामांकन कर चुनावी मैदान में प्रत्याशी शामिल हुए, और विभिन्न पदों के लिए सहायक चुनाव अधिकारी के द्वारा चुनाव चिन्ह वितरण किया गया जिसमे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्मी शंकर को (ट्रेक्टर) एवं विनोद कुमार को (ट्रक )तथा जयप्रकाश कुशवाहा को चुनाव निशान( कार) व ब्लॉक मंत्री पद के लिए अजय कुमार ओझा को चुनाव निशान (कुर्सी ) और श्याम देव को (मेज) वही ब्लॉक कोषाध्यक्ष पद के लिए शंभू नाथ को चुनाव निशान (आम )एवं शिव प्रसाद सिंह को चुनाव निशान (केला ) वितरण करते हुए चुनाव का बिगुल फुका गया।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार (बभनी )व कृष्ण मुरारी म्योरपुर सह चुनाव अधिकारी, सहयोगी धन्नू राम मौर्या शामिल रहे। सहायक चुनाव अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव होना है जिसमें कुल 128 मतदाता हैं,जो 24 जून को सुबह 10 बजे से 2:00बजे तक अपना बहुमूल्य मतदान करंगे एवं उसी दिन शाम 4:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ होगी बाद मे परिणामों की घोषणा होगी,
नामांकन के दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत स्थानीय पुलिस एवं पीएससी पुलिस बल मौजूद रहे।

Translate »