माता दरबार में दक्षिण भारती बच्चों ने नृत्य से मन मोहा

महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती को समर्पित त्रिगुणात्मक नृत्य प्रस्तुति देख भक्त निहाल हुये

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

अन्नपूर्णा मंदिर के प्रांगण में दक्षिण भारत से आई हुई युवा नृत्यांगना अंविता प्रिया और अनघा वी.ने अपनी नृत्य सेवा माता अन्नपूर्णेश्वरी को अर्पित की कर अंविता प्रिया ने भगवान गणेश को अर्पित नृत्य प्रस्तुत किया। फिर अर्धनारीश्वर नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देख भक्त निहाल हो गये तत्पश्चात महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती को समर्पित त्रिगुणात्मक नृत्य प्रस्तुत किया। अनघा वी ने कुचिपुड़ी विधा में दुर्गा तरंगम, महिषासुर मर्दिनी, शिव पार्वती परिणय, भो शंभो, काल भैरवाष्टक, मंगलम आदि की भाव पूर्ण प्रस्तुति दिया इससे एक दिन पूर्व ये बच्चीया विश्वनाथ मंदिर में भी प्रस्तुति की थीं आये सभी लोगों को अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने माता चुनती व मोमेंटो भेट किया मौजूदगी में मुख्य रूप से श्रृंगेरी मठ के प्रबंधक चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद,चिंतामणि गणेश मंदिर के महंत चल्ला सुब्बाराव शास्त्री, चल्ला अभिनव, के वी रामन,षडानन पाठक कारखेड़कर, समेत मंदिर परिवार रहा

Translate »