मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के शिक्षक नेता व जिला महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कोतवाली राबर्ट्सगंज में आए नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता का माल्यार्पण और बुके देकर भव्य स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल ने अपील किया कि

समाज में तमाम प्रकार के हो रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जाना नितांत आवश्यक है। आए दिन लोग साइबर फ्रॉड के भी शिकार हो रहे हैं। यदि शिक्षकों के साथ ऐसे कोई फर्जी तरीके से ठगी करता है तो उसकी गहनता से जांच कर शीघ्र उचित कार्यवाही की जाए। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी सहित रणजीत कुमार सिंह, विनोद कुमार, धनंजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, श्याम बिहारी, मनीष कुमार, अजय कुमार कुशवाहा आदि शिक्षक उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal