कार्यकर्ताओं में हर्ष, दी बधाई
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र।भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के निर्देश पर भीम आर्मी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक डा.कुलदीप भार्गव की सहमति पर बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर जी एवं मा. कांशीराम साहब की विचारधारा ” बहुजन हिताय,बहुजन सुखाय “को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन जनपद सोनभद्र इकाई का विस्तार करते हुए संदीप कुमार पुत्र जगजीवन राम को जिला संयोजक सोनभद्र के पद पर नियुक्त किया गया है। इस आशय की जानकारी वीरेंद्र पासी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर भारत एकता मिशन उत्तर प्रदेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गुरुवार को दिया है। संदीप कुमार को जिला संयोजक नियुक्त किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाइयां देते हुए विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और शक्ति मिलेगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal