ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज सोनभद्र। सन क्लब सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल की माता लाईची देवी उम्र लगभग 80 वर्ष का आज देहांत उनके पैतृक निवास ग्राम पंचायत बुटबेढवा पर हो गया जिससे क्लब समेत क्षेत्रवासियो में शोक की लहर दौड़ गई। क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आज शाम हनुमान मंदिर पर मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया तथा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल की माता जी काफी सरल व मृदुभाषी स्वभाव की महिला थी, बीते एक सप्ताह से इनका शारीरिक स्वास्थ्य कुछ खराब चल रहा था, जिसके कारण आज सुबह में ही पुरोहित राजू रंजन तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजा पाठ किया गया। पूजा

समाप्त होने के कुछ ही समय के बाद माताजी का निधन हो गया। इस मौके पर क्लब के संयोजक अजय कुमार गुप्ता, अविनाश अग्रवाल, सुमन कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार, वीरेंद्र कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, ओमप्रकाश रावत, केदार जायसवाल, पवन रजक, चंद्र प्रकाश केसरी, केदारनाथ जायसवाल, सुजीत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोगों उनके पैतृक आवास पर इकट्ठा होने लगी तथा शाम को परिजनों के द्वारा अंत्येष्टि के लिए बनारस ले जाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal