जमीनी विवाद में तीन घायल

चोपन पुलिस चार लोगों पर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर किया कार्यवाही

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पइका में मंगलवार दोपहर के पश्चात एक अनुसूचित जाति के गरीब परिवार के घर के माता पिता, और पुत्र को व्यक्तियों ने खुलेआम लाठी डण्डे से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया । जिसकी जानकारी

चोपन पुलिस को होने पर मौके पर चोपन पुलिस पहुच कर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करा कर सभी चार लोगों पर मारपीट और एस सी/एस टी एक्ट के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्वाही शुरु कर दिया है। प्राप्त समाचार अनुसार श्याम लाल धोबी 50 वर्ष पुत्र स्व़,रामप्रसाद धोबी एक गरीब परिवार मेहनत मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता चला आ रहा था। जो पइका गांव के ही घर से सटे सम्बंधित जमीन का विवाद न्यायालय से निस्तारण के पश्चात चल रहे चकबंदी में चल रहा था। उसी जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार दोपहर के पश्चात घर के बाहर बैठे विजय 29 वर्ष पुत्र श्याम लाल को विपक्षी सरहंग दबंग चार व्यक्तियों ने लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिसे घर के माता पिता बहु सभी बीच बचाव करने पहुचे तो सभी घर वालो को मार पीट कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गये। जिसमें सबसे अधिक विजय कुमार को सर फटने के साथ शरीर म़ें गम्भीर चोटे लगी हैं। इसी क्रम में श्याम लाल और सरिता देवी 45 वर्ष हाथ फैक्चर के साथ शरीर में और सोनाली25 वर्ष पत्नी विजय कुमार को भी अंदुरुनी चोटे आयी हैं। सभी का प्राथमिक उपचार कर चोपन पुलिस चार लोगों विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Translate »