एक-दूसरे के गले लग दी मुबारकबाद, पुलिस रही मुस्तैद
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद। चोपन थाना परिक्षेत्र अन्तर्गत गुरमा, मारकुंडी, सलखन इत्यादि जगहों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बड़े ही हर्षोल्लास अकीदत के साथ शांतिपूर्ण माहौल में अपने पूर्व निर्धारित समय शनिवार को सुबह 8 बजे ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गई। इसी क्रम में सलखन बाजार ईदगाह में इमाम मौलाना गुलाम रब्बानी ने सभी नमाजी भाईयों को नमाज पढाई।वहीं गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद और ईदगाह में दोनों जगहों पर मौलाना द्वारा ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा की गई। वहीं चोपन पुलिस और गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी अपने हमराहियों समेत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ चक्रमण करते देखे गए। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सदर सरफुद्दीन, खुर्शीद अहमद, मुस्तफा, अब्दुल कलाम, असलम, सलीम, हाजी एजाज अहमद, मंसूर आलम, इश्तियाक कुरैशी, सज्जाद कुरैशी, अशफाक कुरैशी, सरफुद्दीन, अरमान, रहमान, इरफान अली, फारुख खान, इब्राहिम उर्फ मल्लू कुरैशी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
