रवि सिंह
(दुद्धी-सोनभद्र)। दिनांक 06.06.2025 को आगामी त्यौहार बकरीद के अवसर पर शान्ति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में थाना दुद्धी पुलिस व पीएसी बल द्वारा कस्बा दुद्धी में फ्लैग मार्च/रूट मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले मस्जिदों/मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों तथा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया गया और आम जनमानस एवं व्यापारियों तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता की गई। बकरीद को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया और आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश चंद द्विवेदी उपनिक्षक मक्खन सिंह महिला उप निरीक्षक संतु सरोज, सहित अन्य पुलिस कर्मी एवं पीएससी के जवान मौजूद रहे है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal