रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
वाराणसी, 5 जून ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल के वरिष्ठ श्वास, टी.बी. एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पाठक ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रेथ ईजी द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमे 280 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जाँच जिसमे फेफड़े की जाँच, रक्त में ऑक्सीजन की जाँच, ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर की जाँच एवं निशुल्क दवा वितरित भी किया गया I डॉ. एस के पाठक द्वारा अनूठी पहल करते हुए इस चिकित्सा शिविर में आने वाले सभी मरीजों को पौधे भी वितरित किए गए । इस जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने मरीजों को पर्यावरण के महत्व और शुद्ध वायु के लाभ के बारे में भी जानकारी दी।
डॉ. पाठक ने कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अनिवार्य है। प्रदूषण की बढ़ती समस्या के कारण फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों में वृद्धि हो रही है। यदि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे, तो न केवल हमारी सांसें शुद्ध होंगी, बल्कि हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
उन्होंने मरीजों को गमले में लगे पौधे भेंट करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना और उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित करना था।
अस्पताल प्रशासन ने इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. पाठक का यह प्रयास मरीजों को न केवल स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगा।
इस अवसर पर डॉ. पाठक ने उपस्थित मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक वृक्षारोपण कराने का संकल्प दिलवाया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal