धूमधाम के साथ मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर अन्नपूर्णा मंदिर के महंत और पुजारी कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार के दिन में अन्नपूर्णा मंदिर के प्रांगण में महंत शंकर पूरी ने श्री योगी के चित्र पर टीका लग कर 53 किलो लड्डू का भोग लगाया और लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश नई ऊंचाइयों को छूने का काम कर रहा है। महंत की मौजूदगी में अभिषेक और हवन के साथ मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया, इस मौके पर हुए भोग भंडारे के हुए आयोजन में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, वही लड्डू देर शाम तक वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप श्रीवास्तव, अम्बिका शुक्ला ,रजत श्रीवास्तव मंदिर परिवार समेत सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहें।

Translate »