ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोरपा ग्राम पंचायत निवासी कामेश्वर यादव उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय धनूकधारी यादव आज दोपहर के बाद ट्रैक्टर से खेत की जुताई करके वापस अपने घर जाते समय दोरह पुल में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे मौके पर कामेश्वर यादव की मौत दब जाने के कारण हो गई। सूचना पर पहुंचे निरीक्षक प्रमोद यादव ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटाकर शव को कब्जे में कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी गई है ग्राम प्रधान खुशहाल ने बताया कि रोज की भांति खुद का ट्रैक्टर से कामेश्वर यादव पुत्र धनुकधारी यादव अपना खेत के

साथ-साथ गांव के लोगों का भी खेत की जुताई किया करते थे इसी क्रम में आज शाम लगभग 4:00 बजे खेत की जुताई करके वापस अपने घर जाने के क्रम में गोडान टोला के पास दोहर पुलिया में उनका ट्रैक्टर नियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण मौके पर कामेश्वर यादव की मौत ट्रैक्टर से दब जाने के कारण हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया। कामेश्वर यादव अपने पीछे अपनी पत्नी व चार बच्चों को छोड़कर चले गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जेसीबी व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को हटाकर शव को कब्जे में कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal