बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजय दशमी पर रावण का पुतला हुआ दहन

मेले में हजारों की संख्या में पहुंचे महिला, पुरुष व बच्चे

शाहगंज-सोनभद्र। बाजार मे शारदीय नवरात्रि के विजयदशमी के दिन दोपहर में राजपुर रोड पर बाल दुर्गा पूजा समिति, प्राचीन हनुमान मंदिर, शाहगंज मध्य बाजार, ओडहथा मराची रोड, हनुमान तिराहे पर संकट मोचन हनुमान

मंदिर दुर्गा पंडालो में हवन पूजन समिति के पदाधिकारी द्वारा किया गया। विगत वर्षों की भाँति राजपुर रोड पर प्राचीन हनुमान मंदिर से रथ पर सवार होकर कलाकार के रूप में भगवान श्रीराम, विभिषण, लक्ष्मण निकले। उनके पीछे-पीछे

बने कलाकार रावण व मेघनाथ तथा उनकी सेना भी निकली। पूरे बाजार में भगवान श्रीराम भक्त कलाकार के रूप में बने हनुमान रावण की सेना से युद्ध करते हुए रावण दहन स्थल पर

पहुंचे जहाँ जय श्री राम के नारों से पूरा कस्बा गुजायमान रहा। बाजार में सहकारी गोदाम के सामने शाम ढलते ही अहंकारी रावण के पुतले में जय श्रीराम के नारों के बीच भगवान श्रीराम

ने जैसे ही तीर नाभि में मारा आग लग गई और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण का पुतला आतिशबाजी के साथ धू-धू कर जल गया। इस आयोजन को देखने के लिए

हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष, महिला व बच्चे डटे रहे। इस दौरान मेले की सुरक्षा व्यवस्था सभी कमेटी के पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह व चौकी प्रभारी सुजीत सेठ, थाना एसआई, महिला पुलिस, हेड कांस्टेबल पुलिस कर्मी व पीएसी के जवान संभाले हुए थे।

Translate »