मां काली मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की लगी भीड़
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह स्थित मां काली मंदिर में जितिया पर्व को लेकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही जीवित्पुत्रिका को जितिया भी कहते हैं। सुबह महिलाओं ने व्रत संकल्प लेकर पूजन-प्रसाद की तैयारी की तथा शाम को मां काली मंदिर पर पहुंचीं। महिलाओं ने भगवान
जितवाहन की विधि-विधान से पूजा की और अपनी संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की । अलग अलग क्षेत्र के मंदिरों में भी व्रती माताओं और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। व्रती महिलाओं ने थाली में अक्षत, रोली, जितिया सूत्र, फल-फूल, मिष्ठान, सुपारी सजाकर जितिया माता, महालक्ष्मी और भगवान नारायण को अर्पित कर विधि विधान से आरती
पूजन किया। महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत कथा का श्रवण किया, पूजन के बाद महिलाओं ने संतानों के गले में जितिया पहनाकर दीर्घायु की कामना की है। व्रत का पालन करते हुए
शनिवार को सूर्योदय के बाद महिलाएं पारण करेंगी और प्रसाद वितरित करेंगी। मां काली मंदिर के पुजारी नन्दलाल तिवारी राजीव रंजन तिवारी, मनोज तिवारी, मंगलम तिवारी आदि मौजूद थे।