शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। शांति समिति की बैठक में घोरावल उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने आयोजकों को बताया गया कि आयोजन हेतु नियमानुसार अनुमति तहसील कार्यालय घोरावल से प्राप्त कर लें तथा कार्यक्रम के आयोजन में अनुमति में दिए गए नियमों का अनुपालन करें। आगामी त्योहारों में किसी भी नई परंपरा का प्रारंभ मना किया तथा अश्लील गाने, डांस आदि न कराया जाऐ। आयोजन स्थल पर आगजनी एवं विद्युत से घटित होने

वाली घटनाओं के प्रति पर्याप्त इंतजाम किए जाने हेतु आयोजनों को निर्देशित किया गया साथ ही विसर्जन के दौरान सावधानी रखने व स्थानीय तैराक , गोताखोर आदि की व्यवस्था के विषय में भी बताया गया है। त्योहार को त्यौहार की भावना व आस्था से ही मनाया जाए। थानाध्यक्ष शाहगंज सूर्यभान सिंह को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त समस्त तैयारी की आयोजकों के साथ मिलकर विस्तृत जानकारी एकत्र करें एवं त्योहारों को आयोजकों के साथ मिलकर सब कुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही समय से कर लें।

सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही नारी सशक्तिकरण एवं महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति का अभियान और प्रभावी ढंग से लागू किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अतः आयोजकों को कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा एवं सुचिता बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यकर्ता तैयार करने तथा किसी भी घटना के होने पर पुलिस प्रशासन को तुरंत अवगत कराने हेतु बताया गया है। उक्त अवसर पर कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सुजीत सेठ, थाना पुलिस बल शाहगंज के साथ-साथ थाना शाहगंज के क्षेत्रवासी गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि व आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि कार्यक्रम के आयोजक, सम्मानित पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal