सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। शुक्रवार को सीबीआई लखनऊ की टीम ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की राबर्ट्सगंज शाखा में तैनात लिपिक को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि लोन स्वीकृत कराने के बदले यह राशि मांगी गई थी। देर शाम टीम आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। टीम ने शाखा परिसर से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। कुछ कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए ले गई। सीबीआई की जांच को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही। सीबीआई की टीम दोपहर बाद अचानक सिविल लाइन रोड स्थित यूबीआई शाखा पहुंची। दो इनोवा से पहुंचे आठ-दस की संख्या में टीम ने बैंक में मौजूद
सभी ग्राहकों को बाहर निकालकर गेट को अंदर से बंद करा दिया। शाम करीब साढ़े सात बजे तक टीम शाखा परिसर में छानबीन करती रही। इस बीच सूचना पाकर सीओ सिटी राहुल पांडेय, सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी बैंक शाखा पहुंचे। सीओ ने बताया कि किसी ने बैंक के लिपिक की ओर से लोन के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई से की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के हजरतगंज में सीबीआई के अंतर्गत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसी मामले में सीबीआई की टीम इंस्पेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में बैंक शाखा पहुंची है। सीओ ने बताया कि सीबीआई टीम ने बैंक के लिपिक मनीष अग्रवाल को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। टीम उसे अपने साथ ले गई है। छानबीन सीबीआई अपने स्तर से ही कर रही है।