जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा ग्रामसभा की जमीन लेखपाल खाली नहीं करायेगा तो जिले के तीनों तहसील का होगा घेराव बैठक, में प्रधानों ने भरा हुंकार ।

Surbhi chaturvedi ki riport

वाराणसी: राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन जिला कार्यकारिणी वाराणसी ऑठ ब्लॉक पदाधिकारी का बैठक जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारी और ब्लॉक के पदाधिकारी का बैठक शनिवार को हरहुआ स्थित अवध मान होटल मे संपन्न हुआ, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के समक्ष आठो ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष और उनके पदाधिकारियों ने अपनी बातों को रखा,सबकी समस्याओं को सुनकर राकेश कुमार सिंह और उनके पदाधिकारियों ने उनकी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष व मुख्यमंत्री तक उनकी बात रखने की बात कही,राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधान को जनता ने गांव सभा की विकास के लिए चुनी है यदि प्रधान द्वारा गांव सभा में ग्राम सभा की जमीन पर किसी प्रकार का विकास कार्य करता है तो कब जा धारक भु माफिया थाना प्रभारी से मिलकर प्रधान के खिलाफ ही मुकदमा कायम कर देते हैं जबकि ग्राम प्रधान गांव सभा ही संपत्ति को बचाने का कार्य करता है प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं मिल पाता है कि प्रधानों के ऊपर ग्राम सभा की न ही राजस्व के कर्मचारी जमीन सीमांकन करने में सहयोग नही करते है । उल्टा मुकदमा कायम कर दिया गया है जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन काफी आक्रोश में है यदि प्रधान के ऊपर मुकदमा कायम वापस नहीं हुआ तो प्रधान अनसन पर बैठेंगे जिलाध्यक्ष अध्यक्ष ने कहा जिले में तीन तहसील है उप जिलाधिकारी को पत्र देने के बाद यदि एक टीम बना के हर गांव सभा थी संपत्ति को खाली कराकर सीमांकन करके यदि भू माफियाओं के ऊपर कारवाई नहीं होता है तो जिले के तीनों तहसील पर एक दिन तहसील पर धरना देंगे तब तक देंगे जब तक समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे आज इस बैठक में सबकी समस्याओं को सुना गया है सबसे जटिल समस्या यह है कि ग्राम सभा में लेखपालों का उपलब्ध ना होना,जिससे प्रधान के कामकाज सुचारू रूप से नहीं हो पाते हैं वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में एक प्रधान के ऊपर मुकदमा कर दिया जाता है यदि मुकदमा नहीं हटता है तो हम सभी लोग संबंधित अधिकारी से बात करेंगे यदि तब पर भी हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम लोग थाने का घेराव करेंगे बैठक क्यों उपस्थित जिले के पदाधिकारी अप्लाई पदाधिकारी उपस्थित रहे । जिला महामंत्री मधुबनी यादव जिला प्रवक्ता राजेश उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह चन्दगी यादव शकील अहमद ब्लॉक अध्यक्ष नितिन सिंह मुकेश पटेल ओम प्रकाश पटेल राम सूरत यादव विनोद पांडे लाल बहादुर पटेल राजू तिवारी खन्छाडी सिह एवम आठों ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे । जिंदाबाद आवाज दो हम एक हैं हर हर महादेव का नारा लगाते हुए बैठक समाप्त हुआ ।।

Translate »