ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित रामलीला स्थल पर जायसवाल परिवार के द्वारा स्वर्गीय विजय जयसवाल एवं स्वर्गीय रामावतार जायसवाल के स्मृति में भागवत कथा का आयोजन रखा गया। जिसके मद्देनजर शनिवार को सुबह 10:00 बजे भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाला गया जिसमें आयोजनकर्ता जायसवाल परिवार के घर से कलश यात्रा निकाला और राम मंदिर जानकी मंदिर
अखाड़ा के प्रांगण से कुएं से कलश में जल भरकर सर पर कलश को लिए माताएं एवं बहने एवं भक्तगण भक्तिमय संगीत में एनएच 75 को भ्रमण करते हुए मां काली मन्दिर पूजन कर बैंक रोड, घूमते हुए रामलीला मैदान पर पहुंचा इसके बाद आए हुए भागवत कथा वाचक के द्वारा जजमानो से पूजा अर्चन विधि विधान से कराया गया। रामचंद्र जायसवाल एवं धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस कलश यात्रा के बाद चित्रकूट से
आए हुए भागवत कथा वाचक बालमुकुंद पांडे के द्वारा भागवत कथा सुनाया जाएगा उनके साथ अंकित शुक्ला कमलेश गौतम व संगीत वाद्य यंत्रों पर बैठे प्रवीण कुमार लवकुश कुमार एवं विनय कुमार के सामूहिक मंडली के द्वारा दोपहर बाद 3:00 से शाम 7:00 बजे तक 7 दिन तक प्रतिदिन संगीतमय भागवत कथा सुनाया जाएगा कथा का आयोजन 18 अगस्त से 24 अगस्त तक चलता रहेगा। इस तरह सातवें दिन भागवत कथा की समाप्ति होगी और प्रसाद वितरण कराया जाएगा। आयोजनकर्ता गीता देवी जयसवाल, रामआधार जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल, सुषमा देवी, धर्मेंद्र जायसवाल, बच्चा जायसवाल रहे। इस मौके पर विंढमगंज कस्बे के श्रद्धालु माता बहने एवं भक्तजन बहुत ही श्रद्धा भाव से भागवत कथा को सुनने के लिए उपस्थित रहे। रामचंद्र जायसवाल एवं धर्मेंद्र जायसवाल ने इस विंढमगंज क्षेत्र के भक्तों से आग्रह किया की अधिक से अधिक संख्या में रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर भागवत कथा का आनंद उठाएं।