
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
अवगत कराना है कि आतल्या ग्रुप आफ कम्पनीज के फाउण्डर निदेशक भी महादेव पांडरंग जाधव द्वारा मुम्बई से आकर बनारस लखनऊ, कानपुर, आगरा में रेहान इण्टरप्राइजेज नाम से आफिस खोलकर और यहा के लोगों को बरगला कर कि हम ट्रेडिंग करते है लोग झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई को रेहान इण्टर- प्राइजेज में निवेश कर दिया जिसके बदले में महादेव रेहान इन्टरप्राइजेज के नाम से 10+5% टी डी एस काटकर 10 आह के चेक देते थे साथ ही 100 रुपये के स्टाम्प पर एग्रीमेण्ट देते थे। कुछ दिन पैसे मिलने पर निवेशकों का विश्वास जमा लिया। निवेशकों ने ‘बहुत भारी निवेश कर दिया। सितम्बर 2022 से निवेशकों के चेक बाउंस होने लगे। निवेशको द्वारा बार बार पूछताछ करने पर लगातार झूठा आश्वासन देते रहे पिछले 10 माह से निवेशक इनके झूठे माश्वासन से परेशान होकर न्याय की शरण में आये है रेहान इन्टरप्राइजेज पर मुकदमा होने के बाद भी महादेव ने रेहान व रोहन इण्टरप्राइजेज के नाम से निवेश लेते रहे 10803 2023 में रेहन इण्टरप्राइजेज पर FIR हुई थाने महाराष्ट्र से जिसमे तीन लोग गिरफ्तार हुए आजतक महादेव जाधव फरार है। पीडितो द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि महादेव जाधव एक पेशेवर ठग है। जो पहले से ही कई कम्पनी बनाकर ठगी करता रहा महादेव जाधव पर भारत राज्यों से मुकदमे है ।आजतक ये गिरफ्तार नहीं हुए हमारी-प्रशासन से निवेदन है कि महादेव जाधव को अविलग्स गिरफ्तार कर न्यायोचित कार्यवाही की जाये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal