कक्षा 5 एवं कक्षा 8 के कुल 28 बंदी परीक्षार्थियों ने लिया भाग।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। ज़िला कारागार गुरमा में सोमवार को जिला कारागार अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 बंदी परिक्षार्थियों की सकुशल परीक्षा सम्पन्न हुआ।
प्राप्त समाचार के अनुसार जिला कारागार गुरमा के सौरभ श्रीवास्तव जेल अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध महिला पुरुष बंदियों के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के साथ निरक्षर बंदियों को साक्षर
बनाने के पहल के तहत शनिवार को कक्षा 5 और कक्षा 8 कुल 28 निरुद्ध बंदी परीक्षार्थियों परीक्षा कराया गया है। जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से सार्टीफिकेट भी दिया जायेगा। जिसमें जेल प्रशासन के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी महत्वपूर्ण योगदान है उन्हीं की तरफ
से एक अध्यापक की नियुक्ति भी किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आगामी शिक्षा सत्र 1अप्रैल से शुरु किया जायेगा। जिसमें 1090 बंदियों में से निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाने का कार्य किया जायेगा और आगे भी इस योजना से शिक्षित बंदियों को आध्यात्मिक, उच्चस्तरीय शिक्षा दिलाने की भी ब्यवस्था महिला, पुरुष बंदियों के लिए किया गया है।