सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। बेसिक शिक्षा तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर प्राथमिक तथा बुनियादी शिक्षा के प्रति शुक्रवार को जागरुक एवं प्रोत्साहित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी परिसर में आयोजित उत्सव कार्यक्रम का सदर विधायक भूपेश चौबे तथा ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। वही खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह द्वारा मुख्य अथिति का बुके देकर स्वागत किया गया। एआरपी हृदेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत
किया। इस दौरान सदर विधायक श्री चौबे को निपुण लक्ष्य का मोमेंटो सप्रेम भेट कर निपुण भारत मिशन के लक्ष्य से आवगत कराया गया,वहीं सहायक अध्यापिका सिंधु मिश्रा द्वारा बेहतरीन सरस्वती बन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। खण्ड शिक्षाधिकारी धनंजय ने उत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुये बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रोत्साहन योजना की जानकारी साझा की तथा डीबीटी, निपुण, लक्ष्य, शारदा, दीक्षा एप्प सहित मिशन शक्ति और मिशन कायाकल्प सम्बंधी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा के तहत 52 सप्ताह के दौरान की प्रयुक्त की जाने गतिविधियों के अलावा आंगनवाडी केन्द्रों द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला। सदर विधायक जी द्वारा सभी शिक्षकों एवं आंगनबाणी कार्यकत्रियों को बाल केंद्रित शिक्षा के बारे में बताया गया और नौनिहालों के भविष्य को संवारने की जिम्मेवारी और दायित्व निर्वहन से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में दो रेडीनेस नोडल शिक्षक एवं दो नोडल अध्यापक और एक आंगन बाणी कार्यकत्री के साथ सर्वाधिक उपस्थित दर्ज करने एवं अपने कक्षा अधिगम स्तर को प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से हृदेश कुमार सिंह, घनश्याम सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, उमा सिंह, उमा शंकर, अनामिका, आंचल, बृजबाला, इंदु सिंह, राम सिंह, संतोष कुमार जायसवाल, सुषमा सिंह, सुमन सिंह मौजुद रहे।