एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी
करमा-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गांव के मजरा बगैया निवासी सरिता (18) वर्ष पुत्री रामलाल अपने चचेरी बहन कविता (18)वर्ष पुत्री राजेन्द्र कुमार के साथ वी ए सेकेंडीयर की पढ़ाई करने राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज डिलाही साइकिल से जा रही रही

थी । जैसे भरूहा माइनर से आगे पहुँची थी कि मिर्जापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से धक्का लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकाराही भेजवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सरिता को गम्भीर चोटे आने के कारण ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में दम तोड़ दिया।घटना की खबर लगते ही घरों में कोहराम मच गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal