ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूडिसेमर में बहने वाली मलिया नदी से अवैध बालू खनन करके परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को आज सुबह रेंजर मोहम्मद इमरान खान के कुशल नेतृत्व में पकड़ कर वन रेंज ऑफिस लाकर सीज की कार्रवाई की गई, मौके से ट्रैक्टर का ड्राइवर भागने में सफल रहा। वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर में आज सुबह एक ट्रैक्टर को अवैध बालू खनन व परिवहन करते हुए धरदबोचा गया। रेंजर मोहम्मद इमरान खान ने बताया कि वन रेंज के अंतर्गत जंगल व पहाड़ी क्षेत्र से निकलकर बहने वाली नदियों से अवैध बालू का खनन व परिवहन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। जिस के क्रम में एक माह के अंदर
लगभग तीन ट्रैक्टर को अवैध खनन व परिवहन में पकड़कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वही मुखबिर की सूचना पर आज सुबह मुडिसेमर ग्राम पंचायत में बहने वाली मलिया नदी से अवैध बालू का खनन करके परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर की सूचना पर वन विभाग के सूबेदार भार्गव, वन दरोगा दिलीप सिंह, सुनील, अवधेश, सुखाड़ी के टीम के साथ उक्त बालू का लोडिंग करके परिवहन करने में लगा ट्रैक्टर को मलिया नदी में ही धर दबोचा गया मौके से ड्राइवर भागने में सफल रहा। परिवहन कर रहा ट्रैक्टर को रेंज ऑफिस लाकर भारतीय वन अधिनियम की धारा 69, 41/42 के तहत सीज की कार्रवाई की गई है और आगे भी पूरी रात वन विभाग के कर्मचारी अवैध बालू का खनन व परिवहन करने में लगे लोगों को धरपकड़ करने के लिए गस्त करते रहते हैं तथा किसी भी सूरत में वन क्षेत्र से अवैध बालू, बोल्डर, मोरम का खनन व परिवहन नहीं होने दिया जाएगा।