राज्य स्तरीय कराटे चैंपियन शिप में छह बच्चों ने लहराया परचम

आर्थिक तंगी के बावजूद भी 1 सिल्वर मेडल, 5 कांस्य पदक जीतकर किया अपने नाम

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। वाराणसी में चल रहे दो दिवसीय 14वां एसएसकेएफआई स्टेट लेवल कराटे सारनाथ वाराणसी 15 अक्टूबर से 16अक्टूबर तक चले प्रतियोगिता में सोनभद्र के सोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में बालक और बालिकाओं ने एक सिल्वर मेडल, पांच कांस्य पदक जीतकर अपने जनपद का परचम लहराते हुए सोनभद्र का नाम रोशन किया। जो सभी बच्चे एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हुए आर्थिक तंगी से जुझते हुए भी प्रतियोगिता में संघर्ष करते हुए आलोक कुमार पुत्र अंगद ग्राम मारकुंडी ने सिल्वर मेडल,

ओमप्रकाश पुत्र राम लाल ग्राम केवटा सलखन ब्रांच मेडल, शिवम भारती पुत्र दुक्खी ग्राम मारकुंडी ब्रांच मेडल, विकास कुमार पुत्र गंगा राम सलखन ब्रांच मेडल, खुशबू यादव पुत्री

सुरेश यादव ब्रांच मेडल मारकुंडी, स्नेहा प्रजापति पुत्री महेश प्रजापति केवटा सभी बालक बालिकाओं प्रतियोगिता में संघर्ष कर शिल्ड हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।
जिनके मुख्य कोच सेंसई सुरेश पाल व कराटे ट्रेनर सेंसई किशन राज, सेमपई सुगवंत भारती रहे। सभी गुरुजनों के संज्ञान में उक्त सभी बच्चों ने अपने मेहनत लगन के साथ

प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभाग किया। उक्त सम्बन्ध में कराटे ट्रेनर बताया कि ग्रामीण स्तर से घर के सहयोग के साथ सम्मानित ग्राम प्रधानों के आर्थिक सहयोग से बच्चों ने यहां तक सफर किया है। जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी संस्थाओं का सहयोग मिलेगा तो जनपद होनहार युवा बच्चे और आगे तक खेल कर जनपद के साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे।

Translate »