आधा दर्जन पशु मालिकों की हुई शिनाख्त, जल्द होगी सख्त कार्यवाही- अधिशासी अधिकारी

छुट्टा पशुओं को लेकर नगर पंचायत हुआ सख्त

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडे)- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लगातार छुट्टा पशु खतरा साबित हो रहे हैं आये दिन या तो ये पशु दुर्घटना के शिकार हो रहें या तो फिर आम आदमी जिससे आम लोग काफी परेशान हैं। आलम यह है कि सरकार के सख्ती के बावजूद पशु मालिक अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ दे रहे हैं जिससे कि ये पशु किसानों के खेत को तो नुकसान कर

ही रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सड़क पर भी पूरी तरह से अपना आधिपत्य जमाये हुये हैं जिससे कि खुद भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और आम आदमी भी दुर्घटना का शिकार हो रहा है। इसी को दृष्टिगत करते हुए नगर पंचायत द्वारा लगभग आधा दर्जन से उपर ऐसे पशु मालिकों को चिन्हित की है जो तमाम कवायदो के बावजूद अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ दे रहे हैं ऐसे

पशु मालिकों के खिलाफ नगर पंचायत अब बाकायदा मुकदमा दर्ज कराने जा रही है। इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर में आवारा पशु आम जनता के लिए खतरनाक साबित हो रहे है आए दिन इनकी झुंड सड़को पर दिखाई देती है जो की बड़ी दुर्घटना को दावत देती है तथा पूर्व में नगर में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है तथा इन्ही आवारा पशुओं के कारण नगर के कई लोगो की जाने भी जा चुकी है। भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो इसलिए करीब आधा दर्जन पशु मालिको की शिनाख्त कर ली गई है जल्द ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बुधवार को करीब आधा दर्जन पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा गया।

Translate »