संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के सोसायटी फॉर एक्सप्लोरेशन एंड इनोवेशन इन इलेक्ट्रॉनिक के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं द्वारा इंजीनियर डे का विधिवत आयोजित किया गया। सोसाइटी के फैकल्टी एडवाइजर प्रशांत पांडेय ने बताया कि टेक्निकल प्रश्नोत्तरी, ई कनेक्ट एवं स्पाइस मेनिया जैसे इवेंट में इंजीनियरिंग के १०० से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। अवसर पर विभाग अध्यक्ष हिमांशु कटियार तथा डीन एडमिन
डॉ डीके त्रिपाठी ने निदेशक प्रोफेसर जी एस तोमर को संस्था में तकनीकी से संबंधित वातावरण को बनाने के लिए हर संभव मदद देने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इवेंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर डॉ पीके वर्मा तथा डॉ धर्मेंद्र का योगदान सराहनीय रहा। तकनीकी प्रश्नोत्तरी में तकनीकी नवीन अन्वेषण से संबंधित ज्ञान को परखा गया। ई कनेक्ट में कम से कम समय में दिए गए सर्किट को डिजाइन करने का चैलेंज दिया गया स्पाइस मेनिया में दिए गए सर्किट को कम से कम समय में सॉफ्टवेयर पर सही तरीके से बनाने का चैलेंज दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गयाl इस डॉ. रवि, डॉ अभिनव , दीपक , कुंदन, मुकेश, रोहित, विजय उपस्थित रहे।