आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)। इनर व्हिल क्लब रेणुकुट ने शिक्षक दिवस पर डा0 राधा कृष्णन सर्वपल्ली जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर एवं दीपक जगा कर शिक्षको के प्रति सम्मान व्यक्त किया
क्लब की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया उनके सम्मान में केक काटा गया और हाऊजी समेत कई भी खेले तत्पश्चात

शिक्षिकाओं को उपहार भेंट किये गये उपाध्यक्षा विनीता बंसल ने शिक्षिकाओं के सम्मान मे संभाषण दिया एवं अंजु शर्मा ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम मे अध्यक्षा प्रमिला पोद्दार, सचिव सारिका मावंडिया के साथ छाया मालविया, विनीता बंसल, गायत्री सिंह, अर्चना राठौर, संगीता शर्मा, रश्मि पंवार, अंजु शर्मा, सीमा कुमारी, सुनीता मीमानी, गुरमीत कौर, रूपाली कालंत्री, उदिता बनर्जी, सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित रही.
कार्यक्रम का समापन रात्री भोज के साथ हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal