रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) मंगलवार की सुबह गस्त के दौरान एक नाबालिक युवक को दो महंगे मोबाइलों के साथ पकड़ कर बाल न्यायालय भेज दिया।जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह मातहतो के साथ कस्बे की गश्त कर रहे थे तभी डोडहर तिराहे के पास एक नाबालिक युवक नितेश यादव पुत्र मुनेश्वर यादव दिखाई दिया उसके पास दो महंगे मोबाइल थे पुलिस ने उससे पूछा कि ये मोबाइल किसके है तो वो कोई संतोषजनक जबाब नही दे पाया पुलिस को कुछ शंका हुयी तो कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त मोबाइल विगत अक्टूबर माह में पुनर्वास प्रथम में गीता श्रीवास्तव के घर से चोरी किये थे।पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद उक्त नाबालिक युवक को बाल न्यायालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal