रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा कम्पनी के इंजार्ज विनोद द्विवेदी अपने गार्डो के साथ शुक्रवार की शाम सुरक्षा के मद्देनजर आवासीय परिसर में गश्त कर रहे थे तभी उनकी नजर एनएच2 के पास एक नाले में गाय फस कर तड़प रही है तभी आनन फानन में विनोद द्विवेदी ने अपने और सुरक्षा कर्मियों को मौके पर बुला कर बड़ी मश्क्कत के बाद गाय को नाले से निकलवा लिया जैसे ही गाय को बाहर निकाला तो उनके होश उड़ गए गाय ने बच्चा दे रखा है और वो फसा हुआ है जिसके कारण गाय तड़प रही थी सुरक्षा अधिकारी ने एनटीपीसी के अभियंता एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार मिश्रा को मामले की सूचना दी मौके पर पहुंचे रामकुमार मिश्रा ने गाय की नाजुक हालत देख अपने सहयोगी एनटीपीसी एमजीआर के वरिष्ठ प्रबंधक के के सिंह, संविदाकार रवि गुप्ता को भी मौके पर बुला लिया तड़पती गाय की नाजुक हालत देखते हुए पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर हेमंत को मामले से अवगत कराया सूचना मिलते ही डाक्टर हेमंत रामसेवक के साथ मौके पर पहुंच गए और गाय की जांच कर तत्काल उसकी सर्जरी कर मर चुके बच्चे को बाहर निकाला गया 4 घण्टे तक चले ऑपरेशन के बाद गाय की जिंदगी बच सकी।डाक्टर हेमंत ने बताया कि अगर थोड़ी देर और लेट होते हो गया कि भी मौत हो सकती थी।अभी गाय को एक दो दिन की सेवा की आवश्यकता है जो गौ सेवक कर रहे है।