डाला (सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र के बहेरा खाड़ी जंगल में शनिवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगली धौरा पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।
घटना के संबध में मृतक के पिता रामसिंह निवासी पटिहंवा,

बहेरा खाड़ी ने बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे उनका पुत्र पटिहंवा से बहेरा खाड़ी पाही पर गले में रस्सी डालकर आया था जिसका हम पिछा करके पकड़ने का प्रयास करने लगे लेकिन वह जंगल की तरफ भाग गया। काफी खोजबीन के बाद थक-हार कर घर वापस लौट आया। सुबह होते ही फिर खोजबीन शुरू की तो पाही वाले घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर संफलाल का शव एक पेड़ से लटकता मिला। मृतक दो लड़कों व एक लड़की कुल तीन बच्चों का पिता बताया गया जिनकी उम्र क्रमशः 15, 6 व 4 वर्ष है। मृतक की पत्नी फुलवंती ने बताया की वह डाला में अपने बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थी उनको भी वही आना था।लेकिन सुबह पता चला की उन्होंने फांसी लगा ली है। मृतक हैदराबाद में रहकर दैनिक मजदूरी का कार्य करता था जो दो माह पूर्व अपने घर आया था। घटना की सूचना पाकर मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चोपन थाना निरीक्षक किरण कुमार सिंह,व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal