चुर्क में निजी कम्पनी के सफाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन भुगतान को लेकर किया गेट पर प्रदर्शन

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क(सोनभद्र)। चुर्क चौकी क्षेत्र के निजी कंपनी के गेट पर सफाई कर्मचारियों द्वारा बकाया वेतन भुगतान को लेकर कम्पनी गेट पर किया गया। प्रदर्शन सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि 3 माह से वेतन ना मिलने से हम लोग की स्थिति दयनीय हो चुकी है हमारे बाल बच्चों को खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है पैसा ना देने से दुकानदार भी सामान देने से मना कर दिया है जिससे घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है

बाल बच्चे भुखमरी के कगार पर आ गए हैं तथा कम्पनी के अधिकारियों द्वारा वेतन भुगतान के लिए केवल आश्वासन दिया जा रहा है घंटों प्रदर्शन के बाद निजी कंपनी के अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन लेने आए अधिकारियों द्वारा भी आश्वासन दिया गया है कि आप लोग काम पर आए जल्द से जल्द आपके वेतन का भुगतान किया जाएगा। सफाई कर्मचारी कमलेश का कहना है कि हम लोग के घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं है 3 माह का वेतन ना मिलने से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा यहां कम्पनी के अधिकारियों द्वारा वेतन भुगतान के लिए केवल आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है पैसे के अभाव में खाने के लिए कुछ भी नहीं है हमारी बीवी बच्चे रो रहे हैं अब हम जाएं तो कहा जाए साहब। सफाई कर्मचारी मुन्ना का कहना है कि 2006 से हम लोग ड्यूटी कर रहे हैं समय से हम लोग का वेतन नहीं मिल रहा है दूसरा महीना खत्म हो गया तीसरा महीना लग गया वेतन ना मिलने से हम लोग काफी परेशान है हम लोगो की खेती भी नहीं है कि हम लोग खेती करके कुछ काम कर लेंगे ऐसे मे हम लोग कहां जाएंगे।

Translate »