
Mirjapur।अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद में आगामी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए किया गया फ्लैग मार्च —
मिर्जापुर आज दिनांकः 08.04.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर आगामी त्योहार के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई तथा रामनवमी पर्व पर निकाले जाने वाले जूलूस के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया गया । उक्त फ्लैग मार्च का आरम्भ रेलवे स्टेशन से किया गया जो नारघाट , त्रिमुहानी होते हुए जनपद के विभिन्न स्थानों हुआ तत्पश्चात् आरएएफ, पीएसी व पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को ब्रीफ करते हुए ड्यूटी सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा सहित आरएएफ, पीएसी व पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal