करेंट की चपेट में आने से खलासी की मौत चालक झुलसा

मीरजापुर मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते-24/25. की देर रात्रि करेंट के चपेट में आने से खलासी की मौत हो गई व चालक गंभीर रूप से झुलस गया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत वाहन सं0एच आर 38 ए ए 8085 डीसीएम जो फरीदाबाद से प्लास्टिक का पाइप लेकर म0प्र0जा रहा था कि कलवारी चौराहा के पास जुड़िया रोड पर बिजली के तार की चपेट में आ जाने के कारण लगभग पच्चीस वर्षीय चालक इरशाद खां पुत्र फिदा हुसैन व लगभग चौबीस वर्षीय खलाशी आविद खां पुत्र नन्हें खा निवासी टिकरी थाना चन्दौश जनपद अलीगढ़ गंभीर रूप से झुलस गयें। जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मड़िहान ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा आविद खां पुत्र नन्हें खां को मृत घोषित कर दिया। थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

आरक्षी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

मीरजापुर चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री ब्रीज गंगा नदी में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष चील्ह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास कराया गया।तो मृतक लगभग पैतालीस वर्षिय वंशनारायण सिंह पुत्र हरिहर सिंह निवासी फतेहपुर तियरिया थाना चकिया जनपद चन्दौली के रूप में हुई । जो आरपीएफ में एन सी आर वाराणसी के चौकी माधोंसिंह पर आरक्षी के पद पर नियुक्त थे। थाना चील्ह पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गयी ।व शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

गंगा स्नान करते समय युवक डूबा क्षेत्र में अफरातफरी

मीरजापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक युवक गंगा स्नान करते समय डूब गया जिससे घाट पर अफरातफरी मच गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साढ़े सात बजे क्षेत्रांतर्गत मवैया निवासी लगभग चौबीस वर्षीय पंकज पुत्र राधेश्याम मवैया गंगा घाट पर स्नान करते हुए डूबने गया जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार, चौकी प्रभारी कस्बा व चौकी प्रभारी अदलपुरा मय पुलिस बल मौके पर पहुंच स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश किया गया।

गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पिता पुत्र पत्नी व पुत्री सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर थाना पड़री की पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित जिसमें पांच आरोपियों में पिता पुत्र पत्नी व दो पुत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते वृहस्पतिवार को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत देवपुरा पटखौली निवासी रामकुमार पुत्र स्व0 मुरली द्वारा स्थानीय थाना पर नामजद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें आरोप है कि विरोधी एकराय होकर जमीन व मकान पर कब्जा करने,व विरोध करने पर वादी की माता मालती देवी को गाली देते हुए मारना पिटना शुरू कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तथा इलाज के दौरान मालती देवी की मृत्यु हो गई जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिस पर थाना पड़री पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज शनिवार को थानाध्यक्ष उप निरीक्षक माधव सिंह महिला कांस्टेबल हेड कांस्टेबल कुसुम देवी, महिला कांस्टेबल प्रतिमा मौर्या व रिजर्व कांस्टेबल राजेन्द्र सोनकर व सतीश द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर अघवार चौराहे के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित पांच आरोपियों में नन्दा उर्फ नन्दलाल प्रजापति पुत्र स्व0 कल्लू प्रजापति,उसका पुत्र संदीप पुत्र नन्दा , हीरावती पत्नी नन्दा प्रजापति,रितू ,शिखा उर्फ सीता पुत्री नन्दा निवासी देवपुरा पटखौली थाना पड़री को गिरफ्तार कर न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों सात व्यक्तियों का चालान

मीरजापुर पुलिस द्वारा आज शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से सात व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया । जिसमें थाना कोतवाली शहर में दो व्यक्तियों का चालान थाना कोतवाली देहात में एक व्यक्ति का चालान थाना चुनार में एक व्यक्ति का चालान व‌ थाना जमालपुर में तीन व्यक्तियों का चालान किया गया

जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप

Translate »