
मिर्जापुर शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन के साथ के0बी0पी0जी0 कॉलेज गणेशगंज में आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्री बूढ़ेनाथ मंदिर लालडिग्गी से निकलने वाले जूलूस के परिप्रेक्ष्य में पीस कमेटी की बैठक की गई । इस दौरान विधानसभा सामान्य निवार्चन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत, आदर्श आचार संहिता व कोविड गाइडलाइन का पालन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सामाजिक सौहार्द बनाएं रखने की अपील की गई ।
उक्त बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक को0कटरा राजेश कुमार , प्रभारी निरीक्षक को0शहर अरविन्द मिश्रा, गौरव उमर(जिलामंत्री भाजपा/पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा), हैदर अली(मुस्लिम ईकाई इमामबाड़ा सदस्य), गोपाल जी केसरवानी(भाजपा नेता), फिरोज खां(मुस्लिम इकाई इमामबाड़ा कमेटी सदस्य), बडे बाबा(मंदिर सुरक्षा समिति सदस्य), रीगन जायसवाल(हिन्दू वाहिनी युवा अध्यक्ष) सहित क्षेत्र के अन्य सम्भ्रान्त/सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal