पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

मीरजापुर। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन हेतु निर्धारित स्थल कलेक्ट्रैट परिसर/कचहरी परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । नामांकन सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य कोई बाहरी व्यक्ति नामांकन केन्द्र पर प्रवेश न करें तथा नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो । नामांकन केन्द्र के अन्दर जाने से पूर्व ड्यूटी में मुस्तैद रह कर सभी की विधिवत चेकिंग कर अन्दर जाने दिया जाये इसके लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, निरीक्षक एलआइयू सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

रेलवे की सम्पत्ति के चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

मीरजापुर थाना पड़री की पुलिस द्वारा चोरी की गयी रेलवे की सम्पत्ति आठ पीस आर्म राड मय इंसुलेटर, सात कलमपहुक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष पड़री उप निरीक्षक माधव सिंह व उनके सहयोगियों में कांस्टेबल संजय सिंह, रि0आ0 शील कुमार व रि0आ0 शिवम द्वारा क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर नदी गहना अंडरपास के नीचे से तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसमें- रामकृपाल बिंद पुत्र राधेश्याम बिंद निवासी हुरुवा थाना पडरी राम तेरस पुत्र अमृतलाल निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात, व- उदल पुत्र ओमप्रकाश निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात के पास से चोरी की गयी रेलवे की सम्पत्ति आठ पीस आर्म राड मय इंसुलेटर, सात अदद कलमपहुक के साथ के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार उपरोक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।

36 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर थाना चील्ह की पुलिस द्वारा 36 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वृहस्पतिवार को उप निरीक्षक हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज व उनके सहयोगी कांस्टेबल रामकेवल या व्यदव द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार आरोपी श्यामधर बिन्द पुत्र टिम्मल बिन्द निवासी पुरजागीर थाना चील्ह को पटेहरा मोड़ के पास से 36 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

दो व्यक्तियों का चालान

मीरजापुर पुलिस द्वारा आज वृहस्पतिवार को थाना कछवा में दो व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।

Translate »