हमारी लड़ाई किसी से नहीं दुबारा टिकट मिलने पर जनता का भरोसा – रत्नाकर मिश्र

मिर्जापुर भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिनके मामूली कार्यकर्ता प्रधानमंत्री तक बन सकते हैं और पार्टियों की तरह नहीं कि जिस में सिर्फ उनकी खुद निजी संपत्ति बन गई हो नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा आज मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे बरौधा कचार स्थित भारतीय जनता पार्टी के जनपद कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि यह हमारा सौभाग्य है और खासकर जनता का भरोसा है जिनकी बदौलत हमें दुबारा यह मौका दिया गया है कि हम भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं अब मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह मैंने आप लोगों की सेवा किया है नगर वासियों का ठीक उसी तरह दोबारा उससे कहीं ज्यादा सेवा करूंगा इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में कराए गए अपने कार्य कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसमें मेडिकल कॉलेज विनध्यकारी डोर व अन्य प्रमुख चीजें रही इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह भी भारतीय जनता पार्टी के कराए गए पूरे प्रदेश के अलावा मिर्जापुर के जनपद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस मौके पर मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे व अन्य नेता मौजूद थे ज्ञात रहे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा यहां के वर्तमान विधायक है और उनको भारतीय जनता पार्टी से दोबारा टिकट दिया गया है इनके अलावा अनुराग पटेल चुनार के प्रत्याशी हैं व रमाशंकर सिंह पटेल मड़िहान विधानसभा से है किंतु मझवां विधानसभा से अभी तक किसी भी प्रत्याशी का टिकट फाइनल नहीं किया गया है जबकि सुष्मिता मौर्या वर्तमान विधायक भाजपा की है हालांकि जिस पर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि एक-दो दिन में वह भी क्लियर हो जाएगा वहीं एक वार्ता के दौरान जब नगर विधायक से पूछा गया कि आपके मोहल्ले के ही विंध्य क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार अभी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सशक्त हैं खड़े हुए हैं उनसे क्या आप की सीधी टक्कर है तो जिस पर उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है देखना है कि यहां की जनता किसको पसंद करती है ज्ञात रहे कि कांग्रेस प्रत्याशी यहां नगर क्षेत्र से राजन पाठक को उतारा है जो काफी लोकप्रिय व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं।

Translate »