सोनभद्रथाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । थाना अदलहाट पर भिन्न-भिन्न तिथियो पर जगदीश सिंह पुत्र स्व0 भुल्लन सिंह निवासी भोपती थाना अदलहाट मीरजापुर व सिरगोर्वधन वाराणसी निवासी बलवन्त यादव पुत्र स्व0 मोती यादव द्वारा अपनी ट्रैक्टर मय ट्राली चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त दोनो अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी के संबंध में आज दिनांक 25.01.2022 को उ0नि विष्णुप्रभा सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर, उ0नि0 इरफान अली, हे0का0 वशिष्ठ यादव हे0का0 जय प्रकाश राम, का0 प्रवीण यादव, का0नीरज शर्मा क्षेत्र में गस्त/चेकिंग भ्रमणशील थे कि मुखबीर सूचना के आधार पर अभियुक्त 1-राहुल कुमार पुत्र गंगाराम निवासी चितरहा थाना चुनार, 2-मगमोहन सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी विशुनपुरा थाना चुनार, 3-बृजमोहन सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी विशुनपुरा थाना चुनार मीरजापुर को निर्माणाधीन पुलिया परसोधा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 25.01.2022 को उ0नि0 शिव प्रकाश मय हमराह का0 अरविन्द यादव प्राप्त मूखबिर सूचना के आधार पर गुरूदेव नगर तिराहा से अभियुक्त शम्भू कोल पुत्र मुण्डमाला निवासी धुरकर थाना मड़िहान मीरजापुर को 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।
थाना को0शहर-03
थाना जमालपुर-01
थाना हलिया-01
अहरौरा-02