मिर्जापुर जनपद की खास खबरे

जनपद में कुल 29 मदिरा की दुकानों का किया गया निरीक्षण 1,86,000 रूपये का दण्ड आरोपित कर राजकोष में करायी गयी जमा

मीरजापुर, आज शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रताप शुल्क ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत दिनों में जनपद के अन्तर्गत स्थित देशी मदिरा/विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी सदर, चुनार, लालगंज एवं मड़िहान के द्वारा कराया गया समस्त अधिकारियों द्वारा जनपद की कुल 29 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 08 दुकानों क्रमश विदेशी मदिरा दुकान सिविल लाइन, इमलिया चट्टी, गंगहरा खुर्द एवं डगमगपुर, देशी शराब की दुकानों यथा लालगंज, दुबारकला, पुतरिहा एवं इमलिया चट्टी पर पायी गयी अनियमितताओं के क्रम में नोटिस निर्गत करते हुये नियमानुसार प्रश्मन शुल्क रूपया 186000 का दण्ड आरोपित किया गया और प्रश्नगत धनराशि 186000 को राजकोष में जमा करायी गयी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों को प्रवेश के साथ आनलाइन आवेदन में अंकित किसी एक पहचान पत्र को लाना अनिवार्य

परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र, फोटो स्टेट/साइबर कैफे की दुकानें पूर्णतया रहेगी प्रतिबन्धित

मीरजापुर, आज शुक्रवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपने आनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति, सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/समक्ष अधिकारी द्वारा इण्टरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपांेर्ट, वोटर आईडी कार्ड की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। जिस अभ्यर्थियों के पास वैध प्रवेश पत्र, फोटो पहचान की पत्र की मूल प्रति एवं उल्लिखित प्रमाण नही होगा उसे किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नही की जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि समस्त प्रतिभागियों को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा आगामी 22 जनवरी से 24 जनवरी तक मान्य होगी। निशुल्क यात्रा हेतु अभ्यर्थी आनलाइन डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र को यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मागे जो उसकी छायाप्रति स्वाहस्ताक्षरित कर उसमें अप/डाउन ट्रिप शब्द अंकित करते हुये यात्रा प्रारम्भ करने एवं यात्रा समाप्त करने का स्थान अंकित करते हुये परिचालक को उपलब्ध कराना होगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु परिवहन निगम के द्वारा अतिरिक्त बसो की व्यवस्था की जायेगी जिससे प्रतिभागियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। परीक्षा तिथि आगामी 23 जनवरी को परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यार्थियों के आवागमन हेतु बसो की व्यवस्था के सम्बन्ध में विशेष ध्यान दिये जायेंगे जिससे किसी प्रकार भीड़ आदि एकत्र होने की समस्या उत्पन्न न हो। इस आशय का निर्देश सभी बस परिचालको को अपने स्तर से ए0आर0एम0 रोडवेज द्वारा निर्गत कर दिया जाय। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि को दोनो पालियो की परीक्षा आरम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा भवन में अपना स्थान ग्रहण कर ले परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरान्त अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। विलम्ब का पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में अपने आवंटित कक्ष/सीट पर ही बैठेगा किसी दूसरी सीट पर बैठने पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नही दी जायेगी। जिसका उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा। परीक्षा केन्द्र पर कोविड-19 के दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाय। शिक्षक पात्रता परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये धारा-144 लगा दिया गया हैं। परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र, फोटो स्टेट/साइबर कैफे की दुकानें पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी। इस दौरान निर्धारित परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्र नही चलाया जायेगा।

अपरजिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्ष की तैयारी हेतु पालीटेक्निक कालेज का किया निरीक्षण

मीरजापुर, आज शुक्रवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्ष की तैयारी हेतु राजकीय पालीटेक्निक बथुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित कार्यो का समय से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राधानाचार्य राजकीय पालीटेनिक कालेज को समस्त कक्षों को खाली कराने तथा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को समय से समस्म स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्षो को आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को वाहनो का ले आउट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा गाड़ियो के आवागमन के सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस से यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को समस्त कक्षो एवं स्कूल के मैदान की साफ-सफाई एवं समतलीकरण कराये जाने के साथ ही साथ रास्ते को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार, अभिनीत कुमार, प्राचार्य राजकीय पालीटेक्निक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका,अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नन्हकू सिंह उपस्थित रहें।

आवश्यकतानुसार अस्थायी बाड़ा बनाकर छुट्टा घूम रहे पशुओ को पकड़कर रखने का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी मुख्य विकास अधिकारी से मुख्य सचिव ने
गो आश्रय स्थलों के व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

मीरजापुर, आज शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारियों से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता कर जनपदों में बनाये गये गो आश्रय स्थलों एवं पशुओ के लिये अनुमन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रायः संज्ञान में आया है कि कुछ पशुपालक अपने जानवरों को खुला छोड़ दे रहे है एवं ग्रामीण क्षेत्रो में छूट्टा पशु किसानो की फसलों को नुकसान कर रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसे छुट्टा पशुओ को पकड़कर यदि आवश्यकता हो ग्राम पंचायतों में अस्थायी पशु बाड़ा बनाकर रखा जाय। इसमें आना वाले व्यय मनरेगा के अन्तर्गत किया जायेगा। उन्होने कहा कि अस्थायी बाड़ा में पशुओ के चारा, भूषा व पेयजल की व्यवस्था मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा। मुख्य सचिव ने बताया कि पशु आश्रय स्थलों के रखरखाव पशुओं के लिये चारा, भूषा, खली, पेयजल आदि के लिये धन की कमी नही होने दी जायेगी, इसके लिये प्रदेश के सभी जनपदों के लिये 100 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। अवमुक्त धनराशि में जनपद को 01 करोड़ 20 लाख रूपया अवमुक्त की गयी। उन्होने कहा कि किसानो के फसलो का छुट्टा पशुओं से बचाने के लिये उन्हें पकड़कर बाड़ा में रखा जाय। उन्होने कहा कि अवमुक्त की गयी धनराशि को तत्काल सदुपयोग करते हुये सभी पशुआ आश्रय स्थलों में भूषा, खली, पेयजल व दवायें आदि की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाय। उन्होने कहा कि जो काश्तकार पशु आश्रय स्थल से पशुओं को लेकर पालना चाहता है तो उसे 09 सौ रूपया प्रतिमाह प्रति पशु की दर से दिये जाने का प्राविधान हैं। एक व्यक्ति अधिकतम 04 पशु ले सकता हैं। इसी प्रकार उन्होने कहा कि गाॅव में कुपोषित बच्चों के अभिभावको को पशु आश्रय स्थल से एक दुधारू गाय दिया जाय उसे भी गाय की देख रेख करने के लिये 09 सौ रूपया प्रतिमाह की दर से देय होगा। उन्होने सभी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियो के द्वारा इन योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुये लोगो में जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया जाय। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में छुट्टा पशुओं से किसानों के फसलों को बचाने के लिये समुचित प्रबन्ध किये जाय। मीरजापुर एन0आई0सी0 में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

अपरजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड संवेदीकरण नियंत्रण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों को टीकाकरण से सम्बन्धित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर, आज शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम मे कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड संवेदीकरण एवं नियंत्रण तथा कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों/नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चो/60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियो के चिन्हीकरण के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, बाल विकास योजना, नगर निकाय, कृषि, विश्व स्वास्थ संगठन तथा सूनिसेफ के प्रतिनिध उपस्थित रहें। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कोविड संवेदीकरण, कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु में कोविड टीके पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्धता किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। प्रदेश के सभी जनपदो में यह कार्य आगामी 24 2022 से 29 जनवरी तक (26 जनवरी को छोड़कर) संचालित किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि इस समेकित प्रयास में गृह भ्रमण दलो द्वारा कोविड के विषय में संवेदीकरण के साथ ही कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्ति, नियमित टीकाकरण से छूटे, दो वर्ष से कम आयु बच्चें, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक सर्वेक्षण टीम द्वारा प्रातः 08 से अपरान्ह 02 बजे तक भ्रमण कार्य किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में टीम आशा एवं आॅगनबाड़ी कार्यत्रियों को अनिवार्य रूप रखा जायेगा। टीम को स्टीकर, चाक रिपोर्टिंग प्रारूक उपलब्टध कराने के साथ ही प्रत्येक सदस्य को अभियान में दो रियूजेबल मास्क दिया जायेगा। कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों को टीम के द्वारा मेडसिन किट उपलब्ध करायी जायेगी ’’ एवं मेरा कोविड केन्द्र’’ में सूचीबद्ध निकटवर्ती जाॅच केन्द्र के बारे में जानकारी दी जायेगी। सर्वेक्षण टीम द्वारा अपरान्ह 03 बजे से 04 बजे तक रिपोर्ट पर्यवेक्षको को प्राप्त करायी जायेगी। तथा पर्यवेक्षको द्वारा समस्म टीमो से प्राप्त रिपोर्ट को संलित करते हुये अपरान्ह 04 बते 05 बजे के मध्य प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न संचारी रोगो तथा कोविड-19 के संक्रमण के खतरों के विषय में एवं बचाव के तरीको के विषय में जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को भी इस कार्य में मद्द लेने का निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

बोलेरो में लदे 62.600 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 07 लाख) के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा बोलेरो में लदे 62.600 किग्रा अवैध गांजा के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष अहरौरा व उनके सहयोगियों द्वारा बैजू बाबा पेट्रोल पम्प के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिरखास द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि सोनभद्र की तरफ से आ रही सफेद बोलेरो गाड़ी नम्बर CG 22 6992 जिसमे अवैध गांजा लादा हुआ है । उक्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा बैजू बाबा पेट्रोल पम्प के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी तभी सोनभद्र की तरफ से आ रही सफेद बोलेरो वाहन संख्याः CG 22 6992 आती हुई दिखाई दी, जिसे उपस्थित पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक पुलिस वालों को देख कर वाहन चालक व उसका साथी गाड़ी रोक कर भागने की कोशिश किया परन्तु पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया । पकड़े व्यक्तियों से नाम पता पुछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम माधव भोई पुत्र जद्दू भोई निवासी मकान न0 66 लीमपाड़ा पोस्ट मारलाड थाना टीटलागढ़ जिला बलांगीर उड़ीसा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बब्लू महानन्द पुत्र दिलीप महानन्द निवासी लोदीपाड़ा पोस्ट मारलाड थाना टीटलागढ़ सीन्धेकलां जिला बलांगीर उड़ीसा बताया तथा आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि वाहन की छत के नीचे नट बोल्ट से कस कर बाक्स बनाया गया है, जिसमे अवैध गांज भरा हुआ है । आरोपियों द्वारा बताया गये कि हम लोग उड़ीसा से गाड़ी मे गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे । पुलिस टीम द्वारा बुलेरो की छत पर बने बाक्स में भरा हुआ कुल 62.600 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-13/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार हुए आरोपियो में माधव भोई पुत्र जद्दू भोई निवासी मकान न0 66 लीमपाड़ा पोस्ट मारलाड थाना टीटलागढ़ जिला बलांगीर उड़ीसा ।बब्लू महानन्द पुत्र दिलीप महानन्द निवासी लोदीपाड़ा पोस्ट मारलाड थाना टीटलागढ़ सीन्धेकलां जिला बलांगीर उड़ीसा बरामदगी में 1-कुल 62.600 किग्रा अवैध गांजा ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 07 लाख ) 2-बोलेरो वाहन संख्याः CG 22 6992 (कीमत ₹ 05 लाख) व 03 की-पैड मोबाइल । गिरफ्तारी/बरामदगी बैजू बाबा पेट्रोल पम्प के पास से वृहस्पतिवार को रात 11बजकर.20 मिनट पर किया गया
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उप निरीक्षक संजय सिंह श्याम लाल उप निरीक्षक गिरेन्द्र राय हेड कांस्टेबल सचिन मौर्य हेड कांस्टेबल अनूप सिंह कांस्टेबल आशीष सिंह -कांस्टेबल सुधाकर खरवार का योगदान रहा

आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार एक दर्जन वाहन बरामद

मीरजापुर शहर कोतवाली की पुलिस द्वारा आधा दर्जन अन्तर्प्रान्तीय वाहन चोर गिरोह के व उनके कब्जे से चोरी की एक दर्जन वाहन बरामद किए गए हैं जिसमें दो चार पहिया वाहन एवं दस मोटरसाइकिल बरामद किया है उक्त जानकारी आज शुक्रवार दोपहर दो बजे पत्रकारों को पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया एएसपी नगर ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, व स्वयं पुलिस अधीक्षक नगर के कुशलत नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक के मार्ग दर्शन मे थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा जनपद एस0ओ0जी0/स्वाट टीम तथा सर्विलान्स सेल की मदद से आज शुक्रवार को जनपद मीरजापुर भदोही, वाराणसी , प्रयागराज आदि जनपदो से वाहन /मोटरसाइकिल चोरी कर म0प्र0 में बेचने वाले गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गिरधर चौराहा से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर उनके घर ड्रमण्डगंज व हनुमना (म0प्र0) से चोरी की दो चार पहिया वाहन व दस मोटरसाइकिले बरामद की गयी। एएसपी ने बताया कि इनमे से बरामदशुदा एक चार पहिया वाहन मारुति 800 के चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 08/22 धारा 379 भादवि एवं एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल के चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 09/2022 धारा 379 भादवि थाना स्थानीय पर पूर्व से पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि वे सभी गैंग बनाकर पिकप नं0 UP63AT7269 से रात्रि में जनपद मीरजापुर भदोही, वाराणसी ,प्रयागराज आदि जनपदो से वाहन /मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाकर अपने घरो पर छुपा कर रख देते है जिसे ग्राहक तय कर गाड़ियो के नम्बर बदलकर व फर्जी कागजात तैयार कर मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानो पर बेच देते है। गिरफ्तारी व बरामदगी उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2022 धारा 411/413/414 /419/420/467/468/471 भादवि बनाम दर्ज किया गया उक्त आरोपियों में विनीत दूबे आदि आठ नफर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई उक्त बरामद वाहनों में क्र0सं0 वाहन का प्रकार इंजन नं0 चेचिस नं0 रजिस्ट्रेशन नं0
1.मारुति सुजुकी 800 (चार पहिया) 2825628 2422464 UP70AE5628

  1. टाटा इंडिगो सीएस (चार पहिया) 279001150157 MAT607161AWG33363 बिना नम्बर प्लेट3.आरटीआर अपाचे सफेद मो0सा0 AE8KL2112448 MD634AE83L2K13337 UP63AQ2838
  2. हीरो होण्डा सीडी डीलक्स अस्पष्ट 05F29F28521 बिना नम्बर प्लेट 5.सुपर स्पेलेण्डर मो0सा0 JA07ABL9L20995 MBLJAW17XL9L08969 बिना नम्बर प्लेट 6.हीरो स्पेलेण्डर प्लस मो0सा0 HA10AGKHHF2291 MBLHAW089KHH66454 बिना नम्बर प्लेट
  3. टीवीएस रेडान मो0सा0 KF1DK1901064 MD625HF19K1D01013 बिना नम्बर प्लेट 8. आरटीआर अपाचे मो0सा0 नीला AE8FL2011389 MD634AE89L2F11491 बिना नम्बर प्लेट 9.आरटीआर अपाचे मो0सा0 सफेद CE4DK2806775 MD634CE47K2D07330 बिना नम्बर प्लेट 10.आरटीआर अपाचे मो0सा0 सफेद DE4FF2797459 MD634KE44F2F62436 बिना नम्बर प्लेट 11.सुपर स्पेलेण्डर मो0सा0 JA05EGH9M38R06 MBLJAR033H9M39054 MH04KK5432(फर्जी नं0)
  4. आरटीआर अपाचे मो0सा0 सफेद CE4CK2621310 MD634CE49K2C21274 MP17MT0835 (फर्जी नं0)
    गिरफ्तार हुए आरोपियो में लगभग बाइस वर्षीय विनीत दूबे पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार दूबे निवासी सेमरिहा थाना कोराव जनपद प्रयागराज उम्र 22 वर्ष लगभग बीस वर्षीय. साहिल उर्फ मो0 वारिस खाँ पुत्र बबलू खाँ निवासी हनुमना थाना हनुमना जनपद रीवा म0प्र0 लगभग उन्नीस वर्षिय महेन्द्र पाल उर्फ शुभम पुत्र महेश पाल निवासी हनुमना थाना हनुमना जनपद रीवा म0प्र0 लगभग उन्नीस वर्षिय प्रदुम्न केसरी पुत्र स्व0अभिराम निवासी ड्रमण्डगंज थाना हलिया लगभग बीस वर्षीय.नीलेश पाल उर्फ मझले पुत्र श्यामलाल पाल व लगभग बीस वर्षीय.लवकुश जायसवाल उर्फ राजा पुत्र सीताराम जायसवाल निवासी भैसोड़बलाय पहाड़ ड्रमण्डंगज थाना हलिया को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹15000 का इनाम दिया जाएगा उन्होंने आगे अभी बताया कि उक्त आधा दर्जन आरोपियों का यह पहला कारनामा है इसके पूर्व उनका कोई कहीं कुछ रिकॉर्ड नहीं था और वह पढ़े लिखे भी ज्यादा नहीं है और सिर्फ सौकिया और अपने जेब खर्च के लिए कार्य करते थे उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा हुआ कि यह लोग पकड़ लिए गए रे नहीं तो और भी बड़े कार्य में विलुप्त हो जाते प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रभात भी मौजूद थे

गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों म शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र व उनके सहयोगियों में एस0ओ0जी0/स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम .उप निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव उप निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम उप निरीक्षक रामकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज उप निरीक्षक विनोद यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 .हेड कांस्टेबल विनोद यादव चौकी वासलीगंज थाना कोतवाली शहर . हेड कांस्टेबल विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम.हेड कांस्टेबल रामप्रवेश कुशवाहा चौकी वासलीगंज शहर . हेड कांस्टेबल राज सिंह राणा स्वाट टीम .हेड कांस्टेबल संतोष चौधरी चौकी वासलीगंज. हेड कांस्टेबल राजेश यादव स्वाट टीम कांस्टेबल दिवाकर खऱवार.कांस्टेबल संदीप राय स्वाट टीम कांस्टेबल श्रीनिवास यादव कांस्टेबल संजय कुमार वर्मा स्वाट टीम कांस्टेबल अर्जुन यादव कांस्टेबल नितीन सिंह सर्विलान्स सेल व.कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह कांस्टेबल अखिलेश प्रजापति कांस्टेबल चन्द्र शेखर यादव .कांस्टेबल संदीप कुमार यादव का योगदान रहा

थाना चील्ह पुलिस द्वारा एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस 12 बोर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार-*

मीरजापुर थाना चील्ह की पुलिस द्वारा एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस 12 बोर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को उप निरीक्षक परमात्मानन्द यादव व उनके सहयोगियों में कांस्टेबल तौहीद खाँ, कांस्टेबल विनय यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान चेकसारी तिराहा से आरोपी कन्हैया पुत्र शंकर निवासी चेकसरी थाना चील्ह को एक अवैध तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिल्ह पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।

तमंचा व कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर थाना चुनार पुलिस द्वारा एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वृहस्पतिवार को उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, उप निरीक्षक योगेन्द्र यादव व उनके सहयोगियों में कांस्टेबल नागेन्द्र पटेल, कांस्टेबल अजीत यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान बहरामगंज रेलवे क्रासिंग के पास से आरोपी लवकुश यादव पुत्र बीराहु यादव निवासी सराय टेकऊर थाना चुनार को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।

चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर थाना हलिया की पुलिस द्वारा चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को उप निरीक्षक राम नगीना यादव चौकी प्रभारी मतवार क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान औरा पहाड़ी से आरोपी पवन कुमार पुत्र राम दरस मौर्य निवासी बरूआ थाना हलिया को एक अदद नाजायज चाकू (मानक से अधिक) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।

चार थाना क्षेत्रों से आठ व्यक्तियों का चालान

मीरजापुर पुलिस द्वारा आज शुक्रवार को जनपद के चार विभिन्न थाना क्षेत्रों से आठ व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया । जिसमें थाना विन्ध्यांचल कोतवाली में एक व्यक्ति का चालान थाना मड़िहान में तीन व्यक्तियों का चालान थाना चुनार कोतवाली में एक व्यक्ति का चालान व थाना कछवा में तीन व्यक्तियों का चालान किया गया

लालगंज फ़्लैग मार्च किया गया

मीरजापुर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया । आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे उप निरीक्षक माधव सिंह थानाध्यक्ष पड़री, उप निरीक्षक रामेश्वर नाथ यादव, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत कस्बा पड़री, थानापुर,भरपुरा,हुरूआ,आमघाट,अघवार तथा उमाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जिगना,उप निरीक्षक सच्चिदानंद राय उप निरीक्षक रामबचन यादव, उप निरीक्षक छोटू राम मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना जिगना क्षेत्रांतगर्त नरौइया बाजार, मनिकठा, गौरा,परमानपुर,छतरी का पुरा,विहसड़ा खुर्द,काशी सरपत्ती तथा हरगढ़ में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।

Translate »